अबुआ आवास योजना : हमारे देश के अंतर्गत विभिन्न राज्य सरकारों के द्वारा राज्य के गरीब नागरिकों को अलग-अलग सुविधा प्राप्त करने के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं ठीक इसी प्रकार से झारखंड सरकार के द्वारा भी राज्य के गरीब नागरिकों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अबुआ आवास योजना बनाई गई है।
यह एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से झारखंड राज्य के गरीब परिवारों को पक्का मकान मुहैया करवाने के लिए राज्य सरकार उन्हें बैंक खातों में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। अगर आप झारखंड के स्थाई निवासी हैं और आप गरीबी रेखा के अंतर्गत आते हैं तो आपको भी योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है।
झारखंड राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2024-25 तक राज्य के लगभग 4.50 लाख से भी अधिक नागरिकों को आवासीय सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होता है और यदि आप पहले से ही इसका आवेदन कर चुके हैं तो फिर आपको योजना से संबंधित वेटिंग लिस्ट को चेक करना चाहिए।
Abua Awas Yojana Waiting List 2024
अबुआ आवास योजना वेटिंग लिस्ट को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर झारखंड सरकार के द्वारा कुछ दिनों पहले ही उपलब्ध कराया गया है जिसे आप सभी अभी तक आसानी से चेक कर सकते हैं। आप सभी को संबंधित वेटिंग लिस्ट चेक करने पर योजना से संबंधित लाभ की स्थिति का विवरण पता चल जाएगा।
जो भी आवेदक अबुआ आवास योजना वेटिंग लिस्ट चेक करेंगे उन्हें ज्ञात होगा की उन्हे लाभ प्राप्त होगा या नहीं एवं यदि उस वेटिंग लिस्ट में आवेदक को अपना नाम दिख जाता है तो वह यह सुनिश्चित कर ले की उन्हें आगामी समय में योजना का लाभ मिलने वाला है एवं उन्हें ₹200000 की धनराशि बैंक खातों में उपलब्ध होने वाली है।
अबुआ आवास योजना उद्देश्य
झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास योजना को शुरू करने का उद्देश्य यही है कि राज्य के गरीब नागरिकों के पास में स्वयं का पक्का मकान हो और इसके लिए राज्य सरकार के द्वारा 15000 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने अपना लक्ष्य रखा है कि वर्ष 2028 तक इस योजना के माध्यम से राज्य के लगभग 20 लाख परिवारों को आवासीय सुविधा प्रदान की जाए।
अबुआ आवास योजना के लाभ
- झारखंड राज्य के सभी गरीब नागरिकों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
- वेटिंग लिस्ट में शामिल किए गए सभी नागरिकों को आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
- योजना के माध्यम से लाभार्थियों को ₹200000 की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
- पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
- सभी लाभार्थी परिवारों का योजना के माध्यम से तीन कमरों का मकान बनाया जाएगा।
- जिन नागरिकों को पहले पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें इस योजना का लाभ मिल जाएगा।
🇮🇳With the ‘Abua Awas Yojana’, Jharkhand CM Hemant Soren is not just providing housing but also hope and dignity to the people of the state. A commendable effort towards inclusive development -www.initiateindia.org pic.twitter.com/49uDLmPr7F
— Animesh Chaudhry (@letssinitiate) December 14, 2023
अबुआ आवास योजना के लिए पात्रता
- इस योजना के अंतर्गत केवल झारखंड राज्य के स्थाई निवासियों को ही पात्र माना जा रहा है।
- झारखंड राज्य के सभी बीपीएल कार्ड धारकों को योग्य माना जाएगा।
- जिन आवेदकों की वार्षिक आय 250000 रुपए से कम है उन्हें वेटिंग लिस्ट के लिए पात्र माना गया है।
- जो पूर्व में किसी आवासीय सुविधा का लाभ ले चुके हैं उन्हें योजना के अंतर्गत पात्र नहीं माना गया।
अबुआ आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक खाता पासबुक आदि।
अबुआ आवास योजना की वेटिंग लिस्ट चेक कैसे करें?
- सबसे पहले आप सभी आवेदकों को इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- वेबसाइट ओपन कर लेने के बाद में आपके सामने हम पर जाएगा जिसमें आपको वेटिंग लिस्ट से संबंधित ऑप्शन मिल जाएगा इस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद में आपके समक्ष एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आप संबंधित जिला तहसील ग्राम की जानकारी का चयन कर ले।
- इसके बाद में आपको किस सत्र की वेटिंग लिस्ट चेक करना है उसका विवरण दर्ज करना पड़ेगा।
- इतना करने के बाद में आपको सबमिट बटन का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
- अब आपके सामने अबुआ आवास योजना वेटिंग लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी जिसमें आपको अपना नाम देखना है।
- इस वेटिंग लिस्ट में नाम होने पर आप इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Also Read: पीएम आवास योजना की 40000 रुपए की पहली क़िस्त जारी, यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें – Tez Now